CM नीतीश कुमार आज करेंगे नामांकन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : विधानसभा कोटे के तहत 11  सीटों के लिए चुनाव होना है. विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए सोमवार को ही अधिसूचना जारी हो गयी है. विधानसभा कोटे के तहत जेडीयू  को अपनी संख्या के हिसाब से दो सीटें मिल रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है.विदेश यात्रा पर जाने की वजह से मुख्यमंत्री मंगलवार को ही इस चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उनके साथ खालिद अनवर भी जदयू प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे. उनका कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. राजद के जिन लोगों का कार्यकाल समाप्त हो रहा उनमें राबड़ी देवी व डॉ. रामचंद्र पूर्वे शामिल हैं.

बीजेपी  के शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय व संजय पासवान का कार्यकाल खत्म हो रहा है. राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य व हम नेता संतोष कुमार सुमन भी एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे. उनका कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है. इसी तरह कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्रा का भी  कार्यकाल पूरा हो रहा है.बीजेपी , आरजेडी  व कांग्रेस ने फिलहाल अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है. राबड़ी देवी का नाम तय है. नामांकन की आखिरी तारीख 11 मार्च है. चुनाव के लिए मतदान की तारीख 21 मार्च है. परिणाम 21 मार्च को ही देर शाम घोषित होना है.

Share This Article