सिटी पोस्ट लाइव
दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के मुद्दे पर सवाल पूछा, तो उन्होंने चुप्पी साध ली और बिना कोई जवाब दिए गाड़ी में बैठकर निकल गए। पत्रकारों ने छात्रों के आंदोलन के बारे में मुख्यमंत्री से बार-बार सवाल किया, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मुख्यमंत्री का यह मौन, जहां छात्रों की समस्याओं को लेकर उनकी चुप्पी पर सवाल उठा रहा है, वहीं यह भी चर्चा का विषय बना है कि सरकार द्वारा छात्रों की समस्याओं के प्रति गंभीरता को लेकर मुख्यमंत्री ने कोई बयान क्यों नहीं दिया।
वहीं दूसरी ओर बिहार के गांधी मैदान में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर छात्र संसद में हिस्सा लेने पहुंच गए। यहां बड़ी संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थियों और जन सुराज के कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ है। प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान पहुंचकर अभ्यर्थियों को संबोधित किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि आज जो प्रदर्शन कर रहे हैं उसे ज्यादा करना होगा।
उन्होंने कहा कि आज छात्रों का मार्च कैसे होगा? नीतीश कुमार तो दिल्ली भाग गए हैं, प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों से पूछा कि नीतीश कुमार को एक-दो दिन का समय दिया जाए क्या? इसके बाद अभ्यर्थियों ने इंकार किया, तो उन्होंने पूछा कि कब चला जाए नीतीश कुमार से मिलने। अभ्यर्थियों ने कहा कि आज। इसके बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि लेकिन हमें तैयारी पूरी करनी होगी।