CM नीतीश कुमार ने RJD पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : विधानसभा में अपनी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार के कई राज खोले.उन्होंने RJD  को कठघरे में खड़ा कर उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा- हम इनको इज्जत दिए हुए थे पर पता चला कि ये लोग कमा रहे हैं.। विधायकों की ओर देखते हुए कहा कि सबको इधर से उधर करने के लिए कितना लाख-लाख दे रहे थे. हम इसकी जांच कराएंगे.

 

मु्ख्यमंत्री ने RJD के बारे में कहा कि शिक्षा विभाग तो इन लोगों ने जबरदस्ती ले लिया था. हमलोग तो उस विभाग में सात निश्चय-2 के तहत काम कर रहे थे. पर RJD के लोग यह दावा कर रहे कि काम उन लोगों ने ही किया है. वे लोग तो काम को बार-बार रोक देते थे. उन्होंने RJD विधायकों को यह आश्वस्त किया कि कोई समस्या हो तो आकर मिलिएगा. वह सभी की समस्या को देखेंगे. राज्य के हित में काम कर रहे हैं और आगे करेंगे भी.

 

मुख्यमंत्री ने विपक्षी एकजुटता के तहत आईएनडीआईए के गठन और फिर उसे छोड़ने के राज का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि हमने इतनी मेहनत की पर कहां कुछ हुआ? कांग्रेस पार्टी को डर लग रहा था.कांग्रेस को हमसे तकलीफ थी. तेजस्वी के पिता भी कांग्रेस के ही साथ थे. अब हम अपनी पुरानी जगह पर सब दिन के लिए आ गए हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसी का नुकसान नहीं करेंगे.RJD के लोग जिस कम्यूनिटी की बात करते हैं उनके लिए भी काम करेंगे.

 

सदन में अपने संबोधन के आरंभ में नीतीश कुमार लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासनकाल पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा-आप लोगों को याद है न कि जब इनके (तेजस्वी) के पिता-माता को बिहार में काम करने का मौका मिला तब बिहार में क्या होता था?कोई आदमी शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलता था? हिंदू-मुस्लिम का कितना अधिक झगड़ा होता था. लालू-राबड़ी शासन के 15 वर्षों के शासनकाल में जिस पर कार्रवाई नहीं उसे हमने कराया. समाज के हर तबके के उत्थान के लिए काम किया.

Share This Article