सीएम नीतीश ने 10 लाख नौकरियों के किये वादे, 6837 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 10 लाख नौकरियों के वादे को पूरा करने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। आज पटना के संवाद में एक विशाल नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 6341 जूनियर अभियंताओं और 496 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ दोनों उपमुख्यमंत्री, मंत्री विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, नितिन नवीन और विजय चौधरी भी मौजूद रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य में बेरोज़गारी को कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है और विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख सरकारी नौकरियाँ देने के वादे को हर हाल में पूरा किया जाएगा। इस वादे के बाद नवनियुक्त अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। सरकार की इस पहल से न केवल युवा वर्ग में जोश देखने को मिला, बल्कि यह बिहार में रोजगार सृजन की दिशा में एक बड़ा और सकारात्मक क़दम माना जा रहा है। 

बता दें कि बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कनीय अभियंता (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) के 6341 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इन पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2019 के तहत किया गया था। इनमें से जल संसाधन विभाग को आवंटित 2338 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एवं प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया 14 से 19 जनवरी 2025 के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जो अभ्यर्थी पहले उपस्थित नहीं हो सके थे, उनकी काउंसलिंग एवं प्रमाण पत्र सत्यापन प्रक्रिया 24 जनवरी 2025 को पूरी कर ली गई।

इसी तर्ज पर अन्य विभागों में भी जनवरी के मध्य में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब सरकार इन सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने जा रही है। पटना के मुख्यमंत्री सचिवालय (संवाद) में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शामिल होंगे। इसके अलावा, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह और जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

बिहार सरकार ने 12 लाख नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था। अब तक सरकार 9,13,000 नौकरियां देने का दावा कर रही है, जबकि लक्ष्य से अधिक 24 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा चुके हैं। अभी 10 लाख और रोजगार देने की तैयारी की जा रही है और उसी के तहत यह विशाल नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया है।

Share This Article