लिट्टी विथ मांझी में पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, कहा-सारा चना मैं ही खा गया

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर आज शाम आयोजित लिट्टी विथ मांझी में लिट्टी चोखा का आनंद उठाने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई बड़े नेता पहुंचे। लिट्टी विथ मांझी कार्यक्रम में पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अभी ठंड जा रही है। लिट्टी खाने के बाद ठंढा चली जाएगी, इसके बाद सीटों पर वार्ता होगी।

राजपाल आरिफ़ मोहम्मद खान ने कहा कि हमने चना सारा खा लिया, क्योंकि हमें चना बहुत पसंद है। केंद्रीय बजट पर उन्होंने कहा कि यह बिहार का हक है जो उसे मिला। बिहार तरक्की के रास्ते पर चले, बिहार की तरक्की हो, यही हमारी कामना है और हम यही चाहते हैं। जो बिहार को मिला वह उसका हक है और वहीं केंद्र सरकार ने दिया। इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद।

लिट्टी विथ मांझी में पहुंचे उमेश कुशवाहा ने कहा कि उन्हें बहुत शुभकामना है कि उन्होंने इस तरह का कार्यक्रम किया है। जब उनसे पूछा गया कि चुनावी वर्ष में इस कार्यक्रम का क्या मतलब है, तो उन्होंने कहा कि हम लोग पूरी तरह एकजुट हैं। हम लोगों में सीट के बंटवारे को लेकर कोई दिक्कत कोई प्रॉब्लम नहीं है और हम लोगों ने एक संदेश दिया है कि हम लोग एक साथ हैं और यह चुनावी वर्ष में हम लोग का एक ही लक्ष्य है कि 225 सीट 2025 में जीत कर दोबारा सरकार बनाएं।

Share This Article