“सीएम इन वेटिंग” बने निशांत कुमार, बोले, जनता तय करेगी क्या करना है?

निशांत कुमार ने तेजप्रताप यादव को भी दिया सधा हुआ जवाब

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को सीएम इन वेटिंग के रूप में देखा जाने लगा है. नीतीश कुमार भले निशांत को राजनीति में नहीं लाना चाहते हों, लेकिन परिस्थितियों की वजह से वो “ सीएम इन वेटिंग” के रूप में दिखाई देने लगे हैं. अब तो मीडिया और विपक्ष ही उन्हें राजनीति में आने के लिए मजबूर कर रहा है. हमेशा मीडिया से दूर रहनेवाले निशांत कुमार अब हमेशा मीडिया के सवालों का जबाब देते नजर आते हैं. बहुत कम समय में वे एक सधे हुए नेता की तरह जबाब देने लगे हैं. मीडिया उन्हें लाख घेरने की कोशिश करे, वो उतनी ही बातें करते हैं, जितनी करनी चाहिए.

आज एकबार फिर मीडिया से मुखातिब होते हुए आज निशांत कुमार ने कहा कि ‘पिता जी ने विकास किया है. पिछली बार आप लोगों ने 43 सीट दी थीं. उसके बाद भी विकास कार्य जारी है. इस बार उससे ज्यादा सीटों से जिताइएगा. NDA को नीतीश कुमार को CM फेस घोषित करना चाहिए. ‘तेजप्रताप यादव के RJD में शामिल होने के ऑफर पर निशांत ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘जो भी हो जनता के दरबार में चलते हैं. वो बताएंगे, क्या करना है. जनता देखेगी. जाहिर है निशांत ने राजनीति में अपनी इंट्री के फैसले को जनता पर छोड़ दिया है.

निशांत कुमार अपने पिता नीतीश कुमार के साथ मंगलवार को स्मृति पार्क पहुंचे थे. उन्होंने अपनी मां स्वर्गीय मंजू सिन्हा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज है. जेडीयू ऑफिस के बाहर निशांत कुमार का एक पोस्टर भी लग गया है .पोस्टर में लिखा है-, ‘बिहार करे पुकार, आइये निशांत कुमार.’ बताया जा रहा था कि ये पोस्टर जेडीयू कार्यकर्ताओं की ओर से लगाया गया है. पोस्टर किसी ने भी लगाया हो लेकिन उसे पार्टी ने हटाया नहीं है .जाहिर है पार्टी ने इसे सहमति दे दी है.

Share This Article