CM की रेस में नीतीश से बहुत आगे निकले तेजस्वी,दूसरे न. पर प्रशांत किशोर.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार का चुनाव NDA के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेत्रित्व में लड़ना आसान नहीं होगा. इंडिया टुडे और सी वोटर्स के सर्वे के अनुसार  नीतीश कुमार की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्प बनकर उभर रहे हैं. प्रशांत किशोर और सम्राट चौधरी भी दौड़ में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मजबूती के साथ खड़े दिखाई दे रहे चिराग पासवान की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है.बिहार के आधे लोग मौजूदा सरकार से नाखुश हैं और बदलाव चाहते हैं. इस सर्वे से NDA की चिंता बढ़ गई है शायद यहीं वजह है कि बीजेपी अधिकारिकरूप  मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के नाम का ऐलान नहीं कर पा रही है.

इंडिया टुडे और सी वोटर्स ने बिहार के लोगों से  पूछा कि वे किसे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. यह सर्वेक्षण विधानसभा चुनाव से पहले किया गया. इसमें सीटों के बारे में नहीं पूछा गया. सिर्फ मुख्यमंत्री पद के लिए लोगों की पसंद जानी गई. नतीजे बताते हैं कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता कम हो रही है. तेजस्वी यादव सबसे आगे हैं.प्रशांत किशोर और सम्राट चौधरी भी लोगों की पसंद बन रहे हैं. चिराग पासवान की लोकप्रियता में गिरावट आई है. कई लोग मौजूदा सरकार से नाखुश हैं और बदलाव चाहते हैं.

सर्वे के मुताबिक सिर्फ 18% लोग ही उन्हें मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं. 82% लोग चाहते हैं कि कोई और मुख्यमंत्री बने. सी वोटर सर्वे में 58 फीसदी लोगों ने कहा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता कम हुई है.13% लोगों ने कहा कि उनकी विश्वसनीयता में कुछ कमी आई है.केवल 21% लोगों का मानना है कि उनकी विश्वसनीयता में कोई कमी नहीं आई है.सर्वे में लोगों से पूछा गया कि वे किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. 41% लोगों ने तेजस्वी यादव का नाम लिया. 15% लोगों ने प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री पद के लिए उपयुक्त बताया. प्रशांत किशोर जन सुराज के संस्थापक हैं. 8% लोगों ने सम्राट चौधरी का नाम लिया. सम्राट चौधरी BJP के नेता और वर्तमान में उपमुख्यमंत्री हैं. चिराग पासवान की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है. अब सिर्फ 4% लोग ही उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए योग्य मानते हैं. चिराग पासवान LJP (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री हैं.

Share This Article