CM की यात्रा पर खर्च को लेकर तेजस्वी ने उठाया सवाल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कल से शुरू हो रही अपनी यात्रा के लिए  बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना से मुंगेर के लिए रवाना हो गए हैं. 4 दिसंबर को मुंगेर से तेजस्वी की यात्रा शुरु होगी. कल तेजस्वी यादव मुंगेर में राजद कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. यात्रा पर  जाने से पहले ही तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कितनी ताजुब की बात है कि सीएम नीतीश को जनता से केवल संवाद करने के लिए 252 करोड़ रुपए की जरुरत पड़ रही है.   

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी  यात्रा पहले से चल रही थी, लेकिन बीच में बिहार विधानसभा उपचुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव के कारण यात्रा को स्थगित करना पड़ा. अब वो एक बार फिर यात्रा पर जा रहे हैं. कल मुंगेर से यात्रा शुरु कर रहे हैं कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और पार्टी में जो कमी है उसको दूर करने की कोशिश करेंगे. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि, सीएम नीतीश महिला संवाद यात्रा पर जा रहे हैं. अच्छी बात है यात्रा पर जाना ही चाहिए. मुख्यमंत्री को जनता मालिकों से संवाद करते रहना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि पटना में जैसे सीएम नीतीश और जनता के बीच दिवार खड़ा किया गया है वैसे खड़ा नहीं करना चाहिए.

तेजस्वी यादव ने इस दौरान सीएम नीतीश की यात्रा पर हो रहे खर्चों पर सवाल खड़ा करते हुए  कहा कि सीएम नीतीश अपनी मालिक जनता के बीच में ही जाना है. 252 करोड़ की राशि कहां खर्च होगा? 252 करोड़ की राशि कहां लगेगी? तेजस्वी यादव ने पूछा कि क्या जनता से संवाद करने में सीएम को 252 करोड़ रुपए लगते हैं?उन्होंने कहा कि, बिहार एक गरीब प्रदेश है. ऐसे में अगर सीएम नीतीश को यात्रा करने में 252 करोड़ रुपए लग रहा है तो जनता और विपक्ष यह जानना चाहता है कि सीएम 252 करोड़ की राशि कहां खर्च करेंगे?

https://youtube.com/watch?v=beQlHkEX3vY%3Fwmode%3Dopaque

तेजस्वी ने कहा कि बाढ़ राहत के लिए केंद्र सरकार पैसा देती ही नहीं है और सीएम को संवाद के लिए 252 करोड़ रुपए देना पड़ रहा है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में केवल मुख्यमंत्री को खाली मुखौटा बना दिया गया है. इनसे बिहार चल नहीं रहा है, चंद लोग जो है वो इनको आगे करके बिहार के खजाने को लूट रहे हैं.किसानों को लेकर तेजस्वी ने कहा कि आंदोलन तो होगा ही. लगातार किसानों पर वार कर रहे हैं तो वो आंदोलन करेंगे ही.

Share This Article