नेत्रहीन व दिव्यांग बच्चों एवं वृद्धा आश्रम में वस्त्र भोजन का किया गया वितरण

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज।
आशा ज्योति न्यास के द्वारा नेत्रहीन बच्चों और वृद्ध आश्रम के सभी वृद्धो को भोजन कराया गया। इस अवसर पर संस्था के दुर्गा सिंह और दीपक कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आशा ज्योति न्यास के द्वारा दिव्यांग, नेत्रहीन और वृद्ध आश्रम में वस्त्र और भोजन का वितरण किया जाता है। हम लोगों का प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा का कार्य पहुंचे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि समाज के इस प्रकार के लोग हम लोगों की जिम्मेवारी हैं।

पहली प्राथमिकता पर सरकार की योजनाओं का लाभ और अन्य संसाधन कैसे उपलब्ध कराया जाए इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि नेत्रहीन और दिव्यांग के बीच सेवा का कार्य लगातार होते रहना चाहिए। इस अवसर पर रूबी कुमारी, किरण कुमारी मोहम्मद इकबाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

Share This Article