सिटी पोस्ट लाइव लोकसभा सीट शेयरिंग को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है. शीट शेयरिंक के मामले में भाजपा के अगुवाई वाले गठबंधन NDA में सबसे अधिक घमाशान देखने को मिलने वाला है. चिराग पासवान के लोजपा (रामविलास) और पशुपति पारस के रालोजपा के बीच सीटों का सामंजस्य बैठाना बीजेपी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होने वाला है.
चिराग पासवान के नेतृत्व वाले लोजपा (रामविलास ने) 6 लोकसभा और 1 राज्यसभा सीट पर अपना दावा ठोंका है. लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि पार्टी ने एडीए से बिहार की लोकसभा की छह और राज्यसभा की एक सीट की मांग की है.
लोजपा (रामविलास) प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वैसे तो आगे के लिए लोजपा सूबे की सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों को लेकर तैयारी कर रही है. अगर हमारी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई जाती है, तो लोजपा अपना निर्णय लेने में सक्षम है. लोजपा (रा) प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी रविवार को बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कार्यक्रम के तहत बेगूसराय पहुंचे थे.जाहिर है NDA में सीट बटवारा आसानी से नहीं होनेवाला.