सिटी पोस्ट लाइव :RJD सुप्रीमो लालू यादव के दिल्ली जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गुरुवार को दिल्ली पहुँच गये हैं.उनके दिल्ली जाने को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार आईएनडीआईए गठबंधन के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. बिहार में इन दिनों प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसे लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं.ऐसे में जानकारों का मानना है कि नीतीश कुमार इस मुद्दे पर आईएनडीआईए गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं से समर्थन करने को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
परिवहन मंत्री शीला मंडल ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार की बदौलत ही आज पूरे देश में जाति आधारित गणना की चर्चा हो रही है.मुख्यमंत्री ने जाति आधारित गणना का काम पूरा कराने के साथ-साथ आरक्षण की सीमा को बढ़ाने का ऐतिहासिक काम किया है. जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की मानसिकता केवल कमियां निकालने की होती है. उन्हें अच्छी चीजें नजर नहीं आतीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों से विपक्ष के लोग घबराए हुए हैं.
Comments are closed.