अभी बंद नहीं हुआ चेतन आनंद का अगवा का केस..

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :RJD से पाला बदलकर नीतीश सरकार के पक्ष में विश्वासमत प्रस्ताव के दौरान वोटिंग करनेवाले शिवहर क्षेत्र के  विधायक चेतन आनंद को अगवा किए जाने का मामला आगे बढ़ता जा रहा है. पाटलिपुत्र थाने में दर्ज कांड संख्या 61/2024 का अनुसंधान अभी चल रहा है. उनकी बरामदगी के बाद भी कई कानूनी प्रक्रिया पूरी होनी बाकी है.कथित अपहृत विधायक का सीआरपीसी की धारा 161 एवं 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा. इसमें वे जो तथ्य रखेंगे, उसी को आधार मान कर पुलिस कार्रवाई करेगी.

 विधि-व्यवस्था डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के अनुसार  विधायक चेतन आनंद के अपहरण मामले की जांच चल रही है. कानूनी प्रक्रिया की जा रही है.विधायक चेतन आनंद के छोटे भाई अंशुमन आनंद ने पाटलिपुत्र थाने में रविवार को शिकायत की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि उनके भाई न्यू पाटलिपुत्र कालोनी स्थित घर से शनिवार लगभग ढाई बजे कुछ जरूरी काम से जाने की बात कहकर निकले थे और बताया था कि शाम सात बजे तक लौट आएंगे.हालांकि, देर शाम से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था. घटना की सूचना पर पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान कर देशरत्न मार्ग स्थित पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के घर पर पहुंची थी, जहां विधायक चेतन आनंद मौजूद थे.

TAGGED:
Share This Article