सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मौसम में लगातार बदलाव जारी है. दिन में कड़ी धूप हो रही है तो शाम ढलते ही तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रहा है.रविवार को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस रहा.न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इस तरह से देखा जाए तो दिन और रात के तापमान में करीब 13 डिग्री सेल्सियस का अंतर दिखा.
आज पटना समेत प्रदेश का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा. विजयादशमी के दिन पटना व आसपास इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने के साथ शाम में बिजली चमकने के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण मौसम में बदलाव आएगा. जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम चक्र में बदलाव हो रहा है. एक अध्ययन के मुताबिक पिछले तीस साल का औसत अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहता था. इधर 10 साल में औसत अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री के आसपास चल रहा है. पिछले तीस साल की औसत वर्षा 1222.8 मिमी रही.
Comments are closed.