सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन ने जश्न मनाया. राज्य कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम परिसर में लंबे समय बाद उत्सव का माहौल दिखा. कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि बजरंग बली पीएम मोदी से नाराज हो गए हैं और कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है. धार्मिक आधार पर मतदाताओं का ध्रुवीकरण की भाजपा की कोशिश विफल रही.उन्होंने कहा कि कर्नाटक में अपमानजनक हार के लिए तैयार भाजपा को अगले साल लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी दल की भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए. वे विपक्ष की भूमिका बखूबी निभाते हैं, लेकिन सत्ता में आने पर हंगामा करते हैं.
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह ने ट्वीट में लिखा, ”उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश जीतने के बाद आज कर्नाटक में बड़ी जीत के बाद दक्षिण भारत में भाजपा का सफाया हो गया, कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की भारी जीत के लिए मैं, खड़गे साहब, सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका जी कर्नाटक के बड़े नेता सिद्धारमैया जी, डीके शिवकुमार एवं सारे नेतागण एवं सारे मेहनती कार्यकर्ता और कर्नाटक की जनता को तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ, यह साधारण चुनाव नहीं था अब यहां से पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की वापसी होगी। राजनीति में समय चलता है, मोदी जी का समय अब खत्म हो चुका है,अब कांग्रेस पार्टी का समय फिर से शुरू हो चुका है”