सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के साथ साथ उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.सीबीआई की टीम लालू यादव के बेहद करीबी संदेश विधायक किरण देवी केके घर पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार बालू के काले कमाई से जुड़े मामले में पूछताछ करने का नोटिस लेकर CBI की टीम किरण देवी के घर पहुंची है.सीबीआई की टीम बालू की काली कमाई से जुड़े मामले में पूछताछ करने का नोटिस लेकर संदेश विधायक किरण देवी के घर पहुंची है. जानकारी के अनुसार दिल्ली से सीबीआई की पांच सदस्य टीम पटना पहुंची है.
अरुण यादव घर पर मौजूद नहीं हैं. अरुण की पत्नी और संदेश विधायक किरण देवी को CBI की टीम ने नोटिस की कॉपी सौंप दिया है.लालू यादव के घर शुक्रवार को ही ईडी की टीम समन लेकर पहुंची थी. दरअसल बिहार में सियासी उथल पुथल के बीच प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की एक अधिकारी लालू प्रसाद यादव के आवास पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इनके हाथ में कुछ कागजात थे जो लालू आवास के भीतर पहुंचाए गए. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम राबड़ी आवास पर फिर समन देने पहुंची थी. समन देने के बाद ईडी वापस निकल गई. बता दें कि लालू यादव फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री व उनकी पत्नी राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास में रहते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्त्तन निदेशालय के अधिकारी की एक टीम राबड़ी आवास पहुंची और इन्होंने लालू परिवार को नोटिस दिया. इन लोगों ने लालू परिवार को पीले लिफाफे में एक नोटिस रिसीव कराया है. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के अधिकारियों ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को दिल्ली ED कार्यालय में हाजिर होने को लेकर हाथोंहाथ समन दिया है. सूत्रों के मुताबिक, 10 फरवरी को हाजिर होने को कहा गया है. बता दें कि मामला लैंड फॉर जॉब स्कैम यानी रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है.