- महाकुंभ से लौट रहा था बलेनो कार में सवार परिवार
- पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया सभी शवों का पोस्टमार्टम
सिटी पोस्ट लाइव
आरा। आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की आधी रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। कुंभ से लौट रही बलेनो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार पति, पत्नी, पुत्र समेत छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष बिगाऊ राम और अपर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतकों की पहचान पटना जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र स्थित सुदामा कॉलोनी के निवासी 62 वर्षीय संजय कुमार (एनसीसी ऑफिस में हेड क्लर्क पद से सेवानिवृत्त), उनकी 58 वर्षीय पत्नी करुणा देवी, 25 वर्षीय पुत्र लाल बाबू सिंह, कौशलेंद्र कुमार की 20 वर्षीय पुत्री और संजय कुमार की भतीजी प्रियम कुमारी, घोसवरी थाना क्षेत्र के कड़ड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय जूही रानी, और कुम्हरार गांव निवासी आनंद सिंह की 25 वर्षीय पत्नी व संजय कुमार की साली आशा किरण के रूप में हुई है।

कुसुम देवी, संजय कुमार की बहन ने बताया कि बुधवार की रात तेरह लोग प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए रवाना हुए थे। सात लोग स्कॉर्पियो में और छह लोग बलेनो कार में सवार थे। लौटते समय बलेनो कार आगे थी और स्कॉर्पियो पीछे। जब बलेनो कार दुल्हीनगंज बाजार के पास पहुंची, तभी वह अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही माले नेता दिलराज प्रीतम उर्फ गुड्डू जी और जदयू युवा नेता सह प्रदेश महासचिव सुशील सिंह टाइगर आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। इस दर्दनाक हादसे ने एक ही परिवार की दो पीढ़ियों को खत्म कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है।