सिटी पोस्ट लाइव
पटना: गर्दनीबाग में बीपीएससी छात्रों ने धरना जारी रखते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। छात्रों ने 30 दिसंबर को 11 सदस्यीय डेलिगेशन द्वारा मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपने की जानकारी दी। छात्रों का कहना है कि बिहार में सिर्फ एक परीक्षा केंद्र नहीं, बल्कि 28 केंद्रों पर गड़बड़ी पाई गई है। इन 28 केंद्रों से संबंधित प्रमाण मुख्य सचिव को सौंपे गए थे, और छात्रों ने अपनी मांगें भी उनके सामने रखी थीं।
उन्होंने कहा कि, मुख्य सचिव ने 48 घंटे का समय लिया गया था, लेकिन वक्त बीत जाने के बावजूद किसी प्रकार का पत्र जारी नहीं किया गया। छात्रों ने बताया कि मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया था कि जो भी फैसला लिया जाएगा, वह छात्र हित में होगा। इसके बावजूद, 48 घंटे बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया।
वहीं पटना जिला अधिकारी द्वारा अभ्यर्थी पर थप्पड़ मारने की घटना पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। छात्रों ने यह भी कहा कि 28 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, साथ ही 500 अज्ञात व्यक्तियों पर भी एफआईआर की गई है। इन अभियुक्तों में से कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन किसी को भी रिहा नहीं किया गया।
छात्रों ने सरकार से अपनी लंबित मांगों को पूरा करने की अपील की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक उनकी बात पहुंच चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को पूरे बिहार के जिले, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर सभी अभ्यर्थियों कैंडल मार्च और काली पट्टी बांधन कर प्रदर्शन करने की अपील की।
बीपीएससी छात्रों ने कहा कि प्रशांत किशोर और पप्पू यादव अपने-अपने कामों में व्यस्त हैं और छात्र अपनी लड़ाई खुद लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका आंदोलन राजनीतिक रूप नहीं लेने दिया जाएगा। छात्र नेता ने कहा, “जब तक हमारी डिमांड पूरी नहीं होती, हम लोग का आंदोलन जारी रहेगा”।