सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । सहयोगिनी संस्था द्वारा जरीड़ीह प्रखंड के पाथुरिया पंचायत में ग्रामीण महिलाओं किशोरी यों ने बाल विवाह के खिलाफ चंद्र रुकता अभियान के तहत कैंडल मार्च का आयोजन किया। संबंध में सहयोगिनी की सचिव कल्याणी सागर ने बताया कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा को हम समाप्त कर लड़कियों के जीवन को संवार सकते है। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, किशोरी ,पंचायत प्रतिनिधियों, सहिया,आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं, शिक्षकों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली।
उसके बाद पूरे गांव में कैंडल मार्च के साथ ही बाल विवाह के खिलाफ नारे बुलंद की गई। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम देश से बाल विवाह के खात्मे के लिए भारत सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान के समर्थन में किया गया है। सहयोगिनी के समन्वयक सनी कुमार कहा कि ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ का सहयोगी संगठन होने के नाते हम इसमें पूरी तरह साथ हैं।वर्षों से बाल विवाह के खिलाफ काम करने के नाते हम भली भांति जानते हैं कि समग्र और समन्वित प्रयासों के बिना यह लड़ाई नहीं जीती जा सकती। इस कार्यक्रम के दौरान सोनी देवी ,मंजू देवी, रवि कुमार राय ,अनिल कुमार हेंब्रम, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।