सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर के लिए आज एक नई सियासी हलचल पैदा हो गई। जब वे बीपीएससी छात्रों के धरने में शामिल होने पहुंचे, तो उन्हें छात्रों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। छात्रों ने खान सर को चारों तरफ से घेर लिया और “गो बैक” के नारे लगाए। विरोध इतना तीव्र था कि खान सर को कड़ी सुरक्षा के साथ अपने निजी गार्ड के सहारे धरना स्थल से बाहर निकलना पड़ा।
इस दौरान छात्रों ने यह आरोप भी लगाया कि खान सर को “हाईजैक” किया गया है और वे यहां किसी राजनीतिक साजिश का हिस्सा बनकर आए हैं। छात्रों का कहना था कि उनका प्रदर्शन छात्रों के हित में होना चाहिए, न कि किसी राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा। विरोध करने वाले छात्रों का मानना था कि बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे पर राजनीति से बचते हुए केवल छात्रहित की बात होनी चाहिए।
खान सर का यह विरोध उनके समर्थकों और विरोधियों के बीच एक नई बहस का कारण बन गया है। इससे पहले, खान सर ने पटना के गर्दनीबाग में भी नॉर्मलाइजेशन को लेकर प्रदर्शन किया था, जहां उनकी तबियत खराब हो गई थी। अब, जब वह री-एग्जाम की मांग को लेकर फिर से सड़कों पर उतरे थे, तो उनके खिलाफ यह जबर्दस्त विरोध देखने को मिला। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बीपीएससी छात्रों का खान सर से क्या विरोध है, लेकिन इस विरोध ने बिहार की सियासी हवा को और गर्म कर दिया है।