साफाखाना रोड पर जाम से घंटों फंसी स्कूल बसें, बच्चे परेशान

प्रशासन उदासीन, अभिभावकों की बढ़ी चिंता, रोज झेलनी पड़ रही समस्या

Rahul
By Rahul


सिटी पोस्ट लाइव

डुमरांव। शहर की साफाखाना रोड पर जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह इलाका होलसेल मंडी के रूप में जाना जाता है, जहां फलों के गोदाम से लेकर कपड़ा और किराना की दुकानों तक सब कुछ मौजूद है। लेकिन फुटपाथ पर दुकानों और ठेलों के बढ़ते कब्जे के कारण सड़क संकरी हो गई है, जिससे जाम की स्थिति और गंभीर हो गई है। मंगलवार को भीषण जाम के कारण स्कूल बसें घंटों फंसी रहीं, जिससे छोटे बच्चे परेशान हो गए। उनके अभिभावकों की चिंता बढ़ गई, लेकिन स्थानीय प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय बना रहा।

जाम बढ़ाने में दुकानदारों की लापरवाही

स्थायी दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान सड़क तक फैला दिया है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है। सुबह स्कूल बसों के आने-जाने के समय यह समस्या और गंभीर हो जाती है। पुलिस की ड्यूटी पहले गोला रोड और साफाखाना रोड के मोड़ पर रहती थी, लेकिन अब वहां कोई तैनात नहीं रहता, जिससे यातायात अव्यवस्थित हो गया है। भारी वाहनों से गोदामों में सुबह और रात के समय सामान उतारा जाता है, जिससे दिन के समय जाम की संभावना कम रहती थी। लेकिन अब सड़कों के किनारे ठेले और दुकानों के फैलने से जाम की समस्या और बढ़ गई है।

राजगोला रोड भी जाम की चपेट में

साफाखाना रोड के अलावा राजगोला रोड पर भी जाम की समस्या विकराल रूप ले रही है। फुटपाथ पर दुकानों के अतिक्रमण के कारण यहां का यातायात प्रभावित हो रहा है, जिससे स्थानीय व्यवसायियों में भारी रोष है। राजगोला रोड डुमरांव की मुख्य मंडी है, जहां रोज़ाना लाखों का व्यापार होता है, लेकिन अतिक्रमण के कारण खरीददारों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। बाहर से आने वाले व्यापारी अब इस इलाके से बचने लगे हैं, जिससे व्यवसाय पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

दुकानदारों को दी गयी थी चेतावनी

नगर परिषद प्रशासन ने लंबे समय से अतिक्रमण हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। पहले जब प्रशासन ने अभियान चलाया था, तब दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना लगेगा, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन नहीं बनाए जाने के कारण वे सड़क किनारे दुकान लगाने को मजबूर हैं। फुटपाथी दुकानदार संघ के मिंटू हाशमी का कहना है कि यदि वेंडिंग जोन बना होता, तो उन्हें सड़क घेरने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने जल्द से जल्द वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग की है।

प्रशासन का बयान

नगर परिषद प्रशासन के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित कुमार गुप्ता का कहना है कि होली के बाद अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा और शहर को जाम मुक्त करने की प्राथमिकता दी जाएगी।

शहर में अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। होली के बाद विशेष अभियान चलाकर पूरे शहर को अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा। इसे बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।

– सुमित कुमार गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि, नगर परिषद, डुमरांव

साफाखाना रोड और राजगोला रोड की जाम की समस्या स्थानीय प्रशासन की उदासीनता और फुटपाथी अतिक्रमण के कारण लगातार बढ़ रही है। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है।

Share This Article