सिटी पोस्ट लाइव
पटना: रविवार को यानी आज बिहार के पूर्णिया जिले में एक बड़ा हादसा हुआ। सिलीगुड़ी से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। इस दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी यात्री बाल-बाल बच गए। हालांकि, कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं।
यह हादसा पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के एनएच 31एच पर लसनपुर पुलिया के पास हुआ, जहां बस पलटकर हाईवे से नीचे गिर गई। बस में कुल 45 यात्री सवार थे, जो सिलीगुड़ी से प्रयागराज जा रहे थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया, और जेसीबी की मदद से पलटी हुई बस को हटाने का प्रयास किया।
घटना के बाद, यात्री जल्द ही बस से बाहर निकलने में सफल रहे। हालांकि, कुछ यात्री सड़क पर खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे, और कुछ ने अपने परिवारवालों को घटना की जानकारी दी। हादसे के समय सुबह का वक्त था, और ठंड का मौसम था। यात्री सड़क किनारे जमा हो गए, लकड़ी जलाकर अलाव तापते हुए ठंड से बचने की कोशिश कर रहे थे, वहीं बच्चे भी खुले आसमान के नीचे ठंड से बचने की कोशिश करते दिखे।