City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में बंपर बहाली, मंगल पांडेय ने किया एलान

मंगल पांडेय ने किया एलान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार में बंपर बहाली निकलने वाली है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसका एलान किया है। उन्होंने बताया कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग में फ़ार्मासिस्ट के लिए 2473 पदों पर बहाली निकलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिहार तकनीकी सेवा आयोग को रिक्विज़िशन भेजा जा चुका है। बहाली की पूरी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया है।

मंगल पांडेय ने बताया कि इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही, बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने में भी मदद मिलेगी। बता दें कि फ़ार्मासिस्ट दवाओं के विशेषज्ञ होते हैं और इससे संबंधित कई तरह के काम करते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फ़ार्मासिस्ट की बहाली से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई फ़ायदे होंगे।

मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं को रोज़गार देने के लिए प्रयासरत हैं और इसके लिए एनडीए की केंद्र सरकार और बिहार सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.