बजट में बिहार के लिए बड़ी घोषणा: बनेगा मखाना बोर्ड, IIT Patna में बढ़ेगी सीटों की संख्या

बिहार में फ़ूड टेक्नॉलजी इंस्टिट्यूट भी बनाया जाएगा

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बजट में अब तक बिहार के लिए दो बड़ी घोषणा की गई है। आज संसद में वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को तोहफ़ा दिया है। बिहार में मखाने के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार मखाना बोर्ड बनाएगी। बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा। इसे FPO के तहत रखा जाएगा।

इससे मखाना की खेती में लगे लोगों को फायदा होगा और लोगों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इससे सीधा फायदा बिहार के उन किसानों को होगा जो मखाने की खेती करते हैं।

केंद्र सरकार ने चुनाव से पहले बिहार को तोहफ़ा दिया है। IIT पटना में बड़ा बदलाव होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि पटना IIT में सीटों को बढ़ाया जाएगा और हॉस्टल भी बढ़ाया जाएगा ताकि अधिक छात्रों को एडमिशन मिल सके।

वहीं निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार में फ़ूड टेक्नॉलजी इंस्टिट्यूट भी बनाया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा बिहार में दाल उगाने वाले किसानों की मदद सरकार करेगी।

चुनाव से पहले बिहार को बजट में कई सौगात मिली है। बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने को लेकर केंद्र सरकार ने अनुमति दी। इससे बिहार के लोगों को सीधा फायदा होगा। ये एयरपोर्ट पटना और बिहटा के अलावा होगा। मिथिलांचल में कोसी परियोजना बनाई जाएगी। इससे बिहार के मिथिलांचल के किसानों को सीधा फायदा होगा।

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारण ने बिहार के लिए एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी। केंद्रीय बजट में बिहार को क्या मिला इस पर पहली प्रतिक्रिया आ गई है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और देश के वित्त मंत्री को धन्यवाद जिन्होंने बिहार के मखाना किसानों के बारे में बहुत कुछ सोचा और बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होने से किसानों को बहुत फायदा होगा। केंद्र की सरकार बिहार के लिए बहुत कुछ दे रही है।

IIT पटना को लेकर लिए गए निर्णय को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी-अच्छी खबरें हैं और बहुत अच्छी-अच्छी खबरें अभी आनी बाकी हैं।

Share This Article