सिटी पोस्ट लाइव
पटना। बिहार विधानसभा में आज राज्य सरकार ने 2025-26 का बजट पेश किया। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट प्रस्तुत किया। इससे पहले, उन्होंने मंदिर में पूजा की और भगवान से आशीर्वाद लिया। विधानसभा पहुंचते ही एनडीए नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने तेज विकास किया है। सरकार का मुख्य फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर है। इस बार का बजट पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 38,169 करोड़ रुपये अधिक है।
अब तक का सबसे बड़ा बिहार बजट
डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि यह बिहार का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। कुल बजट 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये का है, जो पिछले साल के मुकाबले 38 हजार करोड़ अधिक है। उन्होंने कहा कि सरकार ने निवेश बढ़ाने और रोजगार सृजन पर जोर दिया है। किसानों के लिए राज्यभर में कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे, जिससे वे अपनी फसलें सुरक्षित रख सकें।
बाजार समिति के लिए 1289 करोड़ का प्रावधान
सरकार बिहार में बाजार समितियों की स्थापना के लिए 1289 करोड़ रुपये खर्च करेगी। साथ ही, अब किसानों से धान की तरह अरहर दाल और मूंग भी एमएसपी पर खरीदी जाएगी। सरकार नई खाद्य प्रसंस्करण नीति भी लाएगी, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

आधी आबादी को साधने की कोशिश
बिहार सरकार ने स्कॉलरशिप की राशि एक हजार से बढ़ाकर दो हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है। नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए कई काम किए हैं। राज्य के प्रमुख शहरों में पिंक बस सेवा शुरू की जाएगी। इसमें यात्री, चालक और कंडक्टर भी महिला ही होगी। राज्य के प्रमुख शहरों में महिला वाहन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी। इसमें प्रशिक्षक भी महिलाएं ही होंगी। पटना में महिला हाट की स्थापना की जाएगी। सभी पंचायतों में कन्या विवाह मंडप की स्थापना की जाएगी।
पूर्णिया से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा
वित्त मंत्री ने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अगले तीन महीनों में वहां से हवाई उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा, तीन नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (रक्सौल, राजगीर और सुल्तानगंज) विकसित किए जाएंगे।
हंगामेदार रही विधानसभा की पहली पाली
विधानसभा परिसर में विपक्ष के विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया। विधायक वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन पढ़ाने की मांग कर रहे हैं। भाकपा माले के विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ भी नारेबाजी की। वहीं माले नेता सत्येंद्र यादव ने कहा कि इस बजट से कोई फायदा होने वाला नहीं है। यह बजट बस चुनावी लॉलीपॉप होगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी प्रमुख नेता नीतीश सरकार से मुफ्त बिजली, वृद्धा पेंशन, रोजगार, नौकरी में वृद्धि समेत कई प्रमुख चीजों पर फोकस करने की मांग करते दिखे।
विपक्ष के विधायकों ने किया वॉकआउट
विधानसभा में सदन की कार्रवाई के दौरान विपक्ष के कई नेता हंगामा करते रहे। कई मुद्दों पर सरकार से जवाब मांग रहे। राजद विधायक ललित यादव ने विधि व्यवस्था को को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा सबूतों के अभाव में लोग बरी हो रहे हैं। ऐसे मामलों के लिए क्या कोई व्यवस्था बनाई जा रही है? मंत्री बिजेंद्र यादव ने जवाब देते हुए कहा कि ऑनलाइन व्यवस्था क्यों है? सब ऑनलाइन है आप पढ़ लीजिए।’ वहीं कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के सवाल पूछने के बाद राजद विधायक समीर कुमार महासेठ सवाल पूछने लगे। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने जवाब भी दिया लेकिन वह संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद विरोध करते हुए विपक्ष के विधायक वेल में आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने और पेपर फाड़ते हुए वॉकआउट कर दिया।
कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
विपक्ष के हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। विधानसभा की पहली पाली में प्रश्नोत्तर काल और शून्य काल हुआ। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। वहीं सदन के बाहर तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि 2025 में तेजस्वी ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।