सिटी पोस्ट लाइव
पटना। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने प्रदेश कार्यालय में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, राज्यसभा सांसद रामजी गौतम सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई।

नीतीश कुमार पर बसपा प्रदेश प्रभारी का हमला
बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत और शासन क्षमता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ नाम मात्र के मुख्यमंत्री हैं, जबकि असल में सरकार को पर्दे के पीछे से कोई और चला रहा है। उन्होंने राबड़ी सरकार से नीतीश सरकार की तुलना करते हुए कटाक्ष किया और पूछा कि सरकार में नीतीश जी के पीछे से सरकार कौन चला रहा है?
अनिल कुमार ने पूछा, “बिहार की बागडोर वास्तव में कौन संभाल रहा है? क्या यह बीजेपी के लोग हैं या जेडीयू के नेता, जो राज्य को संकट में डाल रहे हैं?” बसपा प्रदेश प्रभारी ने जदयू के साथ-साथ NDA को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के मंत्री बिहार को गर्त में ले जाने का काम कर रहे हैं। नीतीश सरकार में शोषितों और वंचितों को भी न्याय से वंचित रखा जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिससे वे सरकार को सही ढंग से नहीं चला पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें इस्तीफा देकर किसी सक्षम व्यक्ति को सत्ता सौंप देनी चाहिए।

बीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, छात्रवृत्ति पर सवाल
BSP ने बिहार सरकार पर छात्रों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि बीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को पूरा करने के बजाय उन पर लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने सवाल उठाया, “छात्रों के भविष्य की जिम्मेदारी कौन लेगा? वंचित और शोषित वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति क्यों नहीं दी जा रही? आखिर इस योजना का पैसा कौन खा रहा है?” बसपा नेताओं ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने छात्रों को शिक्षा का अधिकार दिलाया था, लेकिन बिहार सरकार इसे कुचल रही है। वर्तमान सरकार पिछड़ों पर अत्याचार कर रही है।
बसपा की बिहार चुनाव में बड़ी तैयारी
बसपा ने घोषणा की कि वह बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी और मायावती के नेतृत्व में अपनी सरकार बनाएगी। बसपा ने आरोप लगाया कि एनडीए और महागठबंधन दोनों ने दलितों और पिछड़ों के हक की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि पार्टी सत्ता में आने के बाद शोषित और वंचित समाज को न्याय दिलाने का काम करेगी।
दिल्ली चुनाव पर पर कहा- BJP नहीं, चुनाव आयोग की जीत
दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर बसपा ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी की नहीं, बल्कि चुनाव आयोग की जीत है। उन्होंने बीजेपी पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा, “जिस तरह लालू यादव के शासन में बैलट पेपर से गिनती कराई जाती थी और उनकी जीत होती थी, वैसे ही अब मोदी और अमित शाह जीत दर्ज कर रहे हैं।”