सिटी पोस्ट लाइव
बेगूसराय। राजद के कद्दावर नेता भाई वीरेंद्र ने बेगूसराय में एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “भेड़, बकरी और मुर्गा मछली खाने वाले लोग आज लालू यादव पर उंगली उठा रहे हैं। उन्हें यह समझना होगा कि सात जन्म लेकर भी वह लालू यादव की बराबरी नहीं कर सकते। लालू यादव का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।”
दरअसल, गिरिराज सिंह ने आज बेगूसराय में कहा था कि लालू यादव मूर्ख हैं और उन्हें भ्रष्टाचार, चारा घोटाला और जमीन घोटाला के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ अवार्ड से सम्मानित किया जाना चाहिए। इसके बाद से बिहार के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। राजद के नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि “गिरिराज सिंह का बयान सिर्फ निंदनीय है, बल्कि यह बिहार की राजनीति को गुमराह करने की कोशिश है। लालू यादव के योगदान को किसी के भी बयान से कम नहीं किया जा सकता।”
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के साथ आते हैं, तो 2025 के विधानसभा चुनाव में वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को पहले ही ताजपोशी दे दी है। अब नीतीश कुमार की उम्र ज्यादा हो गई है, वह तेजस्वी को आशीर्वाद देकर राजनीति से अलविदा ले लेंगे।”
भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने और इंडिया गठबंधन के साथ जुड़ने के फैसले पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, “नीतीश कुमार हमेशा समाजवादी विचारधारा के समर्थक रहे हैं। अगर वह एनडीए गठबंधन में असहज महसूस कर रहे हैं तो इंडिया गठबंधन के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हुए हैं। राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होते, परिस्थितियों के साथ समझौता करना पड़ता है।”
उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की और कहा, “बीपीएससी परीक्षार्थियों के साथ मारपीट की घटना शर्मनाक है। हमारे नेता तेजस्वी यादव ने पहले ही ऐलान किया है कि अगर गलत तरीके से ली गई परीक्षा रद्द नहीं की जाती, तो सड़कों से सदन तक आंदोलन किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं, लेकिन तेजस्वी यादव का समय अब आ गया है। बिहार के लोग उन्हें अपना नेता मान चुके हैं।”