पाटलिपुत्र सीट से मिसा नहीं भाई बिरेन्द्र लड़ेगें चुनाव.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पाटलिपुत्र लोक सभा सीट का चुनाव इसबार काफी दिलचस्प हो जाएगा.इसबार लालू यादव की बेटी मिसा भारती की जगह तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के फायर  ब्रांड नेता भाई बिरेन्द्र को मैदान में उतारने का फैसला लिया है.भाई बिरेन्द्र चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं.इस सीट से  मिसा भारती लगातार दोबार चुनाव हार चुकी है.लेकिन भाई बिरेन्द्र का दावा है कि इसबार पाटलिपुत्र की सीट जीतकर वो लालू यादव की झोली में डालेगें.

गौरतलब है कि इस सीट से पिछले दो बार से लगातार लालू यादव की बड़ी बेटी मिसा भारती चुनाव लडती आ रही हैं.इसबार भी मिसा भारती चुनाव लड़ने के मूड में हैं.लेकिन सूत्रों के अनुसार लगातार दो बार चुनाव हारने की वजह से इस सीट से इसबार लालू यादव अपनी पार्टी के कद्दावर नेता भाई बिरेन्द्र को चुनाव लड़ाना चाहते हैं.भाई बिरेन्द्र के घर बुधवार को आयोजित एक समारोह में अपने पुरे परिवार के साथ पहुंचे लालू यादव ने ये संकेत दे दिया है.भाई बिरेन्द्र चुनाव की तैयारी में जुट भी गये हैं. एक सप्ताह पहले भी लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिलकर भाई बिरेन्द्र ने पाटलिपुत्र लोक सभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर दी थी.

Share This Article