बीपीएससी को लेकर अल्टीमेटम का आज अंतिम दिन, प्रशांत किशोर कल धरने पर बैठेंगे!

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सरकार को cकरने को लेकर अल्टीमेटम दिया था, और आज वह समय है जब सरकार को इस फैसले को लेकर कोई ठोस निर्णय लेना है। बता दें प्रशांत किशोर ने पहले ही घोषणा की थी कि अगर सरकार 1 जनवरी की शाम तक परीक्षा रद्द करने का निर्णय नहीं लेती, तो वह 2 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।

यहां यह सवाल उठता है कि क्या आज शाम तक बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने को लेकर सरकार कोई फैसला करेगी यह फिर कल 2 जनवरी को प्रशांत किशोर को अनिश्चितकालीन धरना पर बैठना होगा। इस अल्टीमेटम के बाद अब यह देखना है कि सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है। वहीं अभ्यार्थियों का कहना है कि, “हम सबने बहुत उम्मीदें जताई थीं कि सरकार इस मुद्दे पर ध्यान देगी, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। प्रशांत किशोर ने सही समय पर सही कदम उठाया है, अब हमें भी उनका साथ देना चाहिए। हम चाहते हैं कि परीक्षा रद्द हो, ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित रहे।”

इस घटना के बाद से प्रशांत किशोर के समर्थकों और विरोधियों के बीच इस फैसले को लेकर बहस तेज हो गई है। प्रशांत किशोर के धरने की घोषणा से अब राज्य में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। प्रशांत किशोर के इस अल्टीमेटम का असर राज्यभर में देखा जा रहा है, और अब सभी की नजरें सरकार पर टिकी हुई हैं। क्या सरकार समय रहते निर्णय लेगी या प्रशांत किशोर के धरने से राजनीति में नई हलचल आएगी।


Share This Article