बीपीएससी TRE-3.0 परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश, अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की शिक्षक TRE-3.0 परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों में गुस्से और निराशा का माहौल है। मिलर स्कूल में धरने पर बैठे इन अभ्यर्थियों का कहना है कि 2019 से वे अपनी उम्मीदों और मेहनत के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है।

इन अभ्यर्थियों का कहना है कि कई पद खाली हैं, और उनकी मांग है कि इन खाली पदों के लिए अतिरिक्त सप्लीमेंट्री परिणाम जारी किया जाए ताकि वे अपनी नियति बदल सकें। धरने में बैठे अभ्यर्थियों का आक्रोश इस बात पर है कि लाखों रुपये खर्च करके उन्होंने अपनी तैयारी की थी, लेकिन अब बेरोजगारी की हालत में उनके सपने टुट रहे हैं। वे कह रहे हैं कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, वे किसी भी हालत में धरना खत्म नहीं करेंगे। 

धरना पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि,”हमने अपनी पूरी जिंदगी इन परीक्षा परिणामों में लगा दी, अब हमारी मेहनत का फल हमारे सामने आना चाहिए। इस बेरोजगारी के दौर में हमारा क्या होगा, जब हमें मौका ही नहीं मिलेगा? बिहार सरकार और बीपीएससी से हमारी यह अपील है कि जल्द से जल्द हमारे हक को सुनिश्चित किया जाए। अगर हमारी बात नहीं सुनी गई, तो हमारा आंदोलन और तेज होगा। हम हार नहीं मानेंगे।” अब ये देखना होगा कि ये आंदोलन बीपीएससी बापू परीक्षा री-एग्जाम की तरह विकराल रूप लेगी या नहीं।न

Share This Article