बीपीएससी रीएग्ज़ाम: पप्पू यादव पहुंचे सचिवालय हॉल्ट, छात्रों ने रोकी ट्रेन, पुलिस के साथ झड़प

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव
पटना:
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द किए जाने की मांग के समर्थन में आज सांसद पप्पू यादव पटना के सचिवालय हॉल्ट पहुंच गए हैं। छात्रों ने ट्रेन रोक दी है। पप्पू यादव खुद स्टेशन पर खड़े हैं और छात्र नारेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले आज छात्रों के साथ सचिवालय हॉल्ट पर पुलिस की झड़प हो गई थी। छात्र संगठन युवा शक्ति ने बिहार बंद कराने के दौरान पटना के सचिवालय हॉल्ट में जमकर हंगामा किया और ट्रेन को रोक दिया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हो गई और जबरदस्ती उन्हें हटाने की कोशिश की गई। इसके बाद पप्पू यादव सचिवालय हॉल्ट पहुंच गए हैं।

पटना के सचिवालय हॉल्ट में जमकर हंगामा हो रहा है और रेलवे ट्रैक से इन्हें हटाने की कोशिश की जा रही है। ट्रेन रोकने के लिए कई छात्र रेलवे ट्रैक पर सो गए। पुलिस ने उन्हें ट्रैक से उठाकर हटाया। छात्रों ने ट्रेन को रोक दिया। अप डाउन लाइन बाधित है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स वहां मौजूद है।

बता दें कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आज छात्रों के समर्थन में बिहार बंद का एलान किया है। पप्पू यादव ने सरकार से बीपीएससी अभ्यर्थियों की रीएग्ज़ाम की मांग मानने की मांग की है और यह मांग न मानने पर आंदोलन करने का एलान किया है। पप्पू यादव ने मांग की है कि बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू कुमार जिसने आत्महत्या कर ली है, उसके परिजनों को सरकार पांच करोड़ रुपए का मुआवजा दे।

पप्पू यादव के समर्थक राज्य में कई जिलों में जगह-जगह पर बंद कराने उतरे हुए हैं। कई रेलवे स्टेशनों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि हम इस पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।उन्होंने कहा कि सरकार को परीक्षा रद्द करना होगा और इस पूरे मामले को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। हम छात्रों के साथ हैं।

Share This Article