सिटी पोस्ट लाइव
पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर छात्र संसद में हिस्सा लेने गांधी मैदान पहुंच गए हैं। यहां बड़ी संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थियों और जन सुराज के कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ है। प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान पहुंचकर अभ्यर्थियों को संबोधित किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि आज जो प्रदर्शन कर रहे हैं उसे ज्यादा करना होगा।
उन्होंने कहा कि आज छात्रों का मार्च कैसे होगा? नीतीश कुमार तो दिल्ली भाग गए हैं, प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों से पूछा कि नीतीश कुमार को एक-दो दिन का समय दिया जाए क्या? इसके बाद अभ्यर्थियों ने इंकार किया, तो उन्होंने पूछा कि कब चला जाए नीतीश कुमार से मिलने। अभ्यर्थियों ने कहा कि आज। इसके बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि लेकिन हमें तैयारी पूरी करनी होगी।
दिल्ली में बढ़ाई गई नीतीश कुमार के आवास की सुरक्षा
दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में नीतीश कुमार के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों के मुताबि ऐसा इस सूचना के बाद किया गया है कि बीपीएससी छात्र-छात्राओं के समर्थन में दिल्ली में मौजूद बिहार के छात्र नीतीश कुमार के घर का घेराव कर सकते हैं।
चार बजे सरकार से होगी बातचीत
बिहार सरकार ने बातचीत करने के लिए दरवाज़ा फिर खोल दिया है। चार बजे सरकार आंदोलनकारी छात्रों से बातचीत करेगी। प्रशांत किशोर ने मंच से ऐलान किया है। चार बजे छात्रों के मांग पर सरकार छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करेगी।
प्रशांत किशोर ने छात्र-छात्राओं को दिया आंदोलन आगे बढ़ाने का टिप्स
प्रशांत किशोर ने छात्रों से कहा है कि वे 100 छात्रों की टोली बनाकर धरना जारी रखें। साथ ही, उन्होंने कोचिंग संचालकों से आंदोलन का नेतृत्व न करने को कहा है। उन्होंंने कहा कि कोचिंग संचालक आंदोलन का नेतृत्व न करें। वे आंदोलन को अपना समर्थन दें। छात्र -छात्राएं ही आंदोलन का नेतृत्व करें।