सिटी पोस्ट लाइव
पटना: गांधी मैदान में अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए जन सुराज के नेता और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने कहा कि सरकार ने षड़यंत्र रचा है। अगर अभ्यर्थी यहाँ से बिहार निकले, तो अभ्यर्थियों को तितर-बितर कर दिया जाएगा और गांधी मैदान से निकलने नहीं दिया जाएगा। आनंद मिश्रा ने प्रस्ताव दिया कि अभ्यर्थियों की एक कमेटी बनाई जाए और यह कमेटी जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेगी।
गांधी मैदान से बाहर निकलकर मार्च करने की जिद पर अड़े अभ्यर्थियों को समझाते हुए आनंद मिश्रा ने कहा कि हम यहां गांधी मैदान में ही रहेंगे और यहीं से अपना सत्याग्रह जारी रखेंगे। आनंद मिश्रा ने कहा कि आंदोलन को आगे बढ़ाना है। इसके लिए ज़रूरी है कि हम योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ें। आनंद मिश्रा ने कहा कि रीएग्ज़ाम की मांग पर हम अड़े रहेंगे।
गांधी मैदान में जुटे अभ्यर्थियों से आनंद मिश्रा ने कहा कि सरकार कह रही है कि आप लोग छात्र नहीं हैं। आप लोग उपद्रवी हैं, तो आप लोगों को अब यह साबित करना होगा कि आप लोग उपद्रवी नहीं हैं। आप लोग छात्र हैं।