Khan Sir को BPSC ने भेजा लीगल नोटिस

इससे पहले प्रशांत किशोर को भी भेजा जा चुका है नोटिस

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षाविद् खान सर को लीगल नोटिस भेजा है। खान सर के पाँचों सेंटर पर BPSC की ओर से लीगल नोटिस भेजा गया है। उधर, Khan global studies पर भी पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से पटना हाईकोर्ट के वकील विवेक आनंद अमृतेश ने नोटिस भेजा है।

नोटिस में कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग एक स्वतंत्र और संवैधानिक संस्था है। खान सर को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि आपने “फ़ैजल खान ऊर्फ़ खान सर” आयोग के बारे में छात्र-छात्राओं को गलत जानकारी दी और उन्हें विरोध-प्रदर्शन के लिए उकसाया। नोटिस में कहा गया है कि आपने परीक्षा में नॉर्मलाइज़ेशन को लेकर छात्र-छात्राओं को गलत जानकारी दी।

इस नोटिस में लिखा गया है कि आपने छात्र-छात्राओं को गलत और भ्रामक बातें कहकर भड़काया। न्यूज़ चैनलों पर इंटरव्यू में आयोग और इसके अधिकारियों के ख़िलाफ़ गलत बातें कही। आपने कहा कि “ये मीडिल क्लास का बच्चा है, कोई इनका एसडीएम का सीट, कोई डीएसपी का सीट बेचेगा, ये हम होने नहीं देंगे। बीपीएससी बच्चों को टॉर्चर कर रहा है। चेयरमैन के लोगों द्वारा यह खेल रचा गया है। जो पैसा खिलाएगा उसको एक्सट्रा नंबर मिलेगा।”

देखना यह है कि अब इस नोटिस का खान सर कैसे और क्या जवाब देते हैं। बता दें कि इससे पहले आयोग की ओर से जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को भी नोटिस जारी किया गया है। प्रशांत किशोर बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को फिर से कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर हैं। फिलहाल वे मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

Share This Article