बीपीएससी री-एग्जाम: आज होगी सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। याचिका में बिहार के छात्रों ने बीपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग की है। इसके साथ ही, प्रदर्शनकारी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के लिए जिले के एसपी और डीएम के खिलाफ कार्रवाई की भी अपील की गई है।

याचिका में परीक्षा के दौरान व्यापक धांधली का आरोप भी लगाया गया है, और इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में सीबीआई से कराए जाने की मांग की गई है। इस मामले को लेकर छात्रों में गुस्सा और निराशा का माहौल है। हजारों छात्रों ने सत्याग्रह कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि उन्हें न्याय चाहिए। बीपीएससी परीक्षा के खिलाफ छात्रों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। 

छात्र नेता “हमारी मेहनत और भविष्य से खेला जा रहा है। हम सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद करते हैं कि हमें न्याय मिलेगा और परीक्षा में हुई धांधली की जांच होगी।” सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका की सुनवाई के बाद यह तय होगा कि बीपीएससी परीक्षा की वैधता पर सवाल उठता है या नहीं, और क्या छात्रों को उनका हक मिलेगा या नहीं। वहीं दूसरी ओर प्रशांत किशोर का धरना प्रर्दशन आज भी जारी रहेगा। कल यानी बीते सोमवार को प्रशांत किशोर ने बॉन्ड पर साइन करने से इनकार कर दिया है। उसके बाद उन्हें बेऊर जेल में भेज दिया गया।

Also Read: BPSC रीएग्ज़ाम की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले महागठबंधन विधायक

Share This Article