बीपीएससी माफियों का व्हाट्सएप चैट का खुलासा, कोचिंग संस्थान संदिग्ध, राजद पर लगा आरोप

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव 

पटना: बीपीएससी की परीक्षा के दौरान बापू सभागार में हंगामे और प्रश्न पत्र लेकर भागने के मामले में गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने कई अहम खुलासे किए हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि इस मामले में कुछ कोचिंग संस्थानों और संगठनों का भी हाथ हो सकता है।

व्हाट्सएप चैट संदिग्ध

पुलिस की एक विशेष टीम इस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। गिरफ्तार युवक के व्हाट्सएप चैट और कुछ संदिग्ध नंबरों को सर्विलेंस पर डालकर मामले की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। इस दौरान कुछ संदिग्ध गतिविधियाँ सामने आई हैं, जिससे कई कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू कर दी गई है।

कोचिंग संस्थानों के नाम

पूरे मामले में यह साफ हो गया है कि जिस तरीके से यह घटना घटित हुई, उसमें कुछ संगठनों और संस्थानों की संलिप्तता हो सकती है। पुलिस अब इस जांच को और गहराई से कर रही है और कुछ बड़े नामों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

विजय सिन्हा का बयान

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राज्य में हो रहे पेपर लीक मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीधे तौर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं पर आरोप लगाया और कहा कि बिहार में हो रहे पेपर लीक में राजद के लोग संलिप्त होते हैं।

विजय सिन्हा ने कहा, “बिहार में पेपर लीक के मामलों में राष्ट्रीय जनता दल के लोग शामिल होते हैं। तेजस्वी यादव के प्रीतम का नाम भी पेपर लीक में आया था, लेकिन आज तक उन्होंने इसका जवाब क्यों नहीं दिया?” उनका यह बयान राज्य में राजनीतिक हलचल मचा गया है।

तेजस्वी पर सियासी बयान

उपमुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के सत्याग्रह में शामिल होंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, “निश्चित तौर पर ये लोग उन्माद फैलाते हैं और बच्चों को भड़काते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन राष्ट्रीय जनता दल की उन्मादी प्रवृत्तियों से बिहार मुक्त होगा, उस दिन बिहार देश में पहले नंबर पर होगा। वहीं विजय सिन्हा ने दिल्ली में होने वाली भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि यह हमारी नियमित बैठक है।

अभ्यर्थियों की मांग

वहीं दूसरी ओर अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी केवल दिखावा कर रहा है, और इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। उनका कहना है, “हमारी मांग बहुत स्पष्ट है और हम यहां तब तक जमे रहेंगे जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती। चाहे कितने भी दिन लगें, हम यहाँ हैं और हम नहीं हटेंगे। बिहार लोक सेवा आयोग को झुकना पड़ेगा।”

नेता प्रतिपक्ष का समर्थन

इसके साथ ही बीपीएससी के अभ्यर्थियों के सत्याग्रह में अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे। 22 दिसंबर को, तेजस्वी यादव बिहार में अपनी कार्यकर्ता संवाद यात्रा खत्म करने के बाद पटना पहुंचकर अभ्यर्थियों के आंदोलन का हिस्सा बनेंगे। तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉल के जरिए अपने समर्थकों और अभ्यर्थियों से कहा, “जो लड़ेगा, वही जीतेगा। मैं पटना आ रहा हूं, और आपके साथ इस सत्याग्रह में शामिल हो जाऊंगा। घबराने की कोई बात नहीं है, मैं आपके हर कदम का समर्थन करूंगा।”

Share This Article