बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया जारी

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 3rd टीजीटी के नौवें और दसवें परिणाम की घोषणा कर दी है।  15,251 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। इस भर्ती के लिए कुल 19,415 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। सभी परिणाम 50% आरक्षण के अनुसार जारी किए गए हैं। यह रिजल्ट बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट [bpsc.bih.nic.in](http://bpsc.bih.nic.in) पर जाकर देखा जा सकता है।

किस विषय में कितने पास

इसमें विभिन्न विषयों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की संख्या- अंग्रेजी में 2,961, हिंदी में 2,082, उर्दू में 807, बंगाली में 30, संस्कृत में 968, फारसी में 14, अरबी में 14, विज्ञान में 3,427, गणित में 2,408, सामाजिक विज्ञान में 2,015, डांस में 34, शारीरिक शिक्षा में 50, ललित कला में 38, मैथिली में 50 और संगीत में 357 अभ्यार्थी पास हुए हैं।

Share This Article