बीपीएससी 70 वीं परीक्षा के तीन सवालों को आयोग ने किया डिलीट

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएसी) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। 13 दिसंबर और 4 जनवरी को हुई परीक्षा के आंसर की जारी करते हुए, आयोग ने तीन विवादित सवालों को डिलीट कर दिया है। आयोग ने माना कि इन सवालों के उत्तर गलत थे, और अब इन सवालों के लिए सभी अभ्यर्थियों को समान अंक दिए जाएंगे, चाहे उनके उत्तर सही हों या गलत।

यह नया विवाद एक बार फिर बीपीएसी की कार्यप्रणाली पर विवाद खड़ा कर रहा हैं। इतने महत्वपूर्ण संस्थान से इस तरह की लापरवाही सवालों के घेरे में आ रही है। बीपीएसी ने इस पर अभ्यर्थियों से 16 जनवरी तक आपत्तियां भी मांगी हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई! इसके बाद से परीक्षा में पारदर्शिता और विश्वसनीयता को लेकर कई प्रकार के सवाल उठने लगे हैं। इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने भी आयोग की कार्यशैली पर निशाना साधा है, और यह कहा कि इस तरह की लापरवाही से अभ्यर्थियों के भविष्य पर गंभीर असर पड़ सकता है।

बिहार लोक सेवा आयोग के लगातार विवादों से घिरने के बाद अब राज्य के युवाओं में गहरी निराशा और गुस्सा देखा जा रहा है, क्योंकि यह सवाल उनके भविष्य से जुड़ा हुआ है। इस मुद्दे पर राज्य सरकार और आयोग से सख्त जवाब मांगे जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बीपीएससी को लेकर प्रशांत किशोर का धरना प्रर्दशन जारी है। बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग जब तक पूरी नहीं हो जाती पीके का आमरण अनशन जारी रहेगा।

Share This Article