सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष की राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। मुलाकात के दौरान, अध्यक्ष ने राज्यपाल को परीक्षा के पूरी प्रक्रिया और अभ्यर्थियों की मांगों की पूरी जानकारी दी। यह मुलाकात बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर हो रही अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच हुई। राज्यपाल ने परीक्षा की प्रक्रिया और अभ्यर्थियों के मुद्दों पर पूरी जानकारी लेने के बाद, अध्यक्ष से आग्रह किया कि वह इस मामले में विस्तृत फीडबैक पेश करें।
बिहार में चक्का जाम, छात्र संगठन का प्रदर्शन तेज
आज चक्का जाम के तहत ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन ने पटना विश्वविद्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए अशोक राजपथ को जाम कर दिया। छात्रों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। छात्रों का गुस्सा और नाराजगी साफ नजर आ रही है। पुलिस मौके पर मौजूद है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।
मुख्य सचिव से छात्रों की मुलाकात
बीपीएससी छात्रों और जन सुराज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात की। छात्रों ने अपनी मांगों को प्रमुख सचिव के सामने रखा और 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की अपील की। इस प्रदर्शन में पांच बीपीएससी छात्र और जन सुराज के आर के मिश्रा सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे