सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन खुशियों से अलग है। जहां आमतौर पर नए साल की शुरुआत खुशी के साथ होती है, वहीं इन अभ्यार्थियों का उत्सव कुछ खास रूप में देखा गया। सत्याग्रह स्थल पर इन्होंने सबसे पहले राष्ट्रगान और इतनी शक्ती हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना……. आदि गाया। फिर अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति को प्रकट करते हुए संकल्प लिया कि वे अपने लक्ष्य को पाने तक संघर्ष करेंगे।
इन अभ्यर्थियों का कहना है कि इस नए साल में उनका सबसे बड़ा प्रण यह है कि वे अपने संघर्ष को छोड़कर नहीं जाएंगे और सफलता प्राप्त करके ही रहेंगे। उन्होंने सबको यह संदेश दिया कि, “हमें किसी भी तरह का विश्वास की कमी नहीं होनी चाहिए। हम अपनी मेहनत और संकल्प से अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे।” बता दें बीते सोमवार को पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज होने के बावजूद इनका हौसला नहीं डगमाया है।
सत्याग्रह स्थल पर राष्ट्रगान के बाद अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि उन्हें जो शक्ति मिले, वह उनकी हिम्मत को और मजबूत कर सके। इनका आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प इस बात को साफ तौर पर दर्शाता है कि वे अपनी मेहनत में पीछे नहीं हटेंगे और अपने उद्देश्य में सफलता प्राप्त करेंगे। वहीं दूसरी ओर प्रशांत किशोर ने ऐलान किया कि अगर सरकार आज बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर कोई बयान जारी नहीं करती है तो, कल यानी 2 जनवरी से धरना प्रर्दशन पर बैठेंगे। अब देखना ये होगा कि बीपीएससी परीक्षा को लेकर सरकार क्या कदम उठाती है।