बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तेज, दे रहे आत्महत्या की धमकी, ट्रेंड हो रहा #BPSCReExamForAll

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे के बाद इस केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। लेकिन इसके बाद कैंडिडेट्स की मांग अब और भी तेज हो गई है। अब अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं।

इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर #BPSCReExamForAll ट्रेंड हो रहा है। कई कैंडिडेट्स ने पोस्ट किए हैं, जिनमें अपनी नाराजगी और मांगें रखी हैं। इस हैशटैग को समर्थन करते हुए, सोनू नामक एक अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसने कहा, “मैं बहुत ज्यादा आहत हूं, आत्महत्या कर लूंगा। इसकी जिम्मेदारी बीपीएससी अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार की होगी।”

अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर खुले तौर पर अपनी मांगें रख रहे हैं। उन्होंने लिखा, “एक ही नारा, एक ही मांग… सभी सेंटर्स पर हो री-एग्जाम!” वहीं, बुधवार को पटना में एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी है। कैंडिडेट्स ने धरना स्थल, गर्दनीबाग में सुबह 11 बजे से प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। इस प्रदर्शन का नाम “शिक्षा सत्याग्रह” रखा गया है।

एक कैंडिडेट ने X पर लिखा, “हर सेक्टर में पेपर लीक की खबर, बिहार में भ्रष्ट भाजपा सरकार, जो अभ्यर्थियों को चाटे से खिलाए मार। अगर बीपीएससी 70वीं परीक्षा दोबारा नहीं कराई गई, तो हम सत्ता से उखाड़ फेकेंगे। समझ गए न नीतीश कुमार?”

दूसरी ओर, एक अन्य अभ्यर्थी ने अपनी बात रखते हुए लिखा, “नहीं चाहिए गहन समीक्षा, सबकी हो अब रद्द परीक्षा। हमें मिली गुरुओं से शिक्षा, हम कर लेंगे और प्रतीक्षा। नहीं मांगते तुमसे भिक्षा, हक अपना निष्पक्ष परीक्षा। एक ही नारा, एक ही इच्छा… एक नौकरी-एक परीक्षा।”

बापू परीक्षा परिसर में हंगाम की वज़ह

13 दिसंबर को बीपीएससी की पीटी परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा परिसर में पेपर लीक के आरोप में कैंडिडेट्स ने हंगामा किया था। पेपर देर से मिलने पर अभ्यर्थी नाराज थे और उनका आरोप था कि परीक्षा के दौरान गड़बड़ियां हुईं। बीपीएससी के अध्यक्ष ने इस पर स्पष्ट किया कि “पेपर लीक नहीं हुआ था। हंगामा करने वाले कुछ उपद्रवी लोग पहले से तैयार थे और उन्होंने जानबूझकर परीक्षा को रोकने का प्रयास किया।”

बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि बापू परीक्षा परिसर में हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और उन 9959 अभ्यर्थियों के लिए नई परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा और परिणाम एक साथ घोषित किया जाएगा। वहीं आयोग ने यह भी बताया कि हंगामा करने वाले 30 छात्रों की पहचान कर ली गई है और जांच जारी है। आईटी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट जांच कर रहे हैं और 200 से अधिक कैंडिडेट्स की पहचान की जा रही है। जबकि, परमार रवि मनुभाई ने कहा कि बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों की संख्या के मुताबिक पेपर ही पहुंचे थे, लेकिन हंगामे के कारण स्थिति बिगड़ी।

Share This Article