बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग, सिर्फ सीएम नीतीश कुमार से ही करेंगे बातचीत

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के सत्याग्रह अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वार्ता की मांग को लेकर अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। उनके मुताबिक, बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सचिव से वार्ता करने के बजाय, वे केवल मुख्यमंत्री से ही बातचीत करेंगे। इसके बाद पटना के जिला अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं, जहां मामले पर गहन बातचीत जारी है। 

गर्दानीबाग धरना स्थल पर बैठे अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर अत्यधिक आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री से सीधे बातचीत नहीं होती, वे अपने आंदोलन को समाप्त नहीं करेंगे। उनकी आवाज़ अब भी सड़कों पर गूंज रही है, और उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक उनके मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता। 

धरने पर बैठे एक अभ्यर्थी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा “हमारे सपनों का भविष्य दांव पर है, हम सिर्फ मुख्यमंत्री से ही बात करेंगे”। पूरे राज्य में इस घटनाक्रम को लेकर गहरी चिंता का माहौल है, और अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभ्यर्थियों की इस गंभीर मांग पर कैसे प्रतिक्रिया देंगे।

बता दें बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने साफ़ कर दिया है कि परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी और दोबारा परीक्षा नहीं कराई जाएगी। बिहार लोक सेवा आयोग के एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने सीधे कह दिया है कि आयोग के सामने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द किए जाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

उन्होंने कहा कि बापू सभागार परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द की गई है। 4 जनवरी को रीएग्ज़ाम कराया जाएगा। सिर्फ़ इसी परीक्षा केंद्र की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। जनवरी महीने में ही पूरे प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा और अप्रैल महीने में हम मुख्य परीक्षा भी लेने जा रहे हैं।

Share This Article