बीपीएससी परीक्षा रद्द, बिहार लोक सेवा आयोग का बड़ा निर्णय

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने बड़ा निर्णय लिया है। बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी की बापू सभागार में हुई परीक्षा को रद्द कर दिया है।

बिहार लोक सेवा आयोग ने सिर्फ़ बापू सभागार परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा को ही रद्द किया है। बता दें कि छात्रों ने परीक्षा के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाया था और जोरदार हंगामा किया था।

बता दें कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की खबर से पूरे बिहार में खलबली मच गई थी। बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ था। पटना स्थित बापू परीक्षा परिसर में पेपर लीक का आरोप लगा प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट्स में से एक को पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया था।

दरअसल, बीपीएससी पीटी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने की कथित खबरों के बाद शुक्रवार को पटना के बापू सभागार में छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया था।

बीपीएससी की परीक्षा इस बार शुरू से ही विवादों में रही है। परीक्षा शुरू होने से पहले ही नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्र-छात्राओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। बाद में, जब परीक्षा हुई, तो पेपर लीक होने का आरोप लगा और बापुू सभागार में परीक्षा दे रहे छात्रों ने इसे लेकर हंगामा किया। हालांकि, दूसरे परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई, लेकिन बापू सभागार के परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ। छात्रों का कहना था कि उन्हें पेपर देर से दिया गया और समय पर ले लिया गया। इसके अलावा उनका यह भी आरोप था कि प्रश्नपत्र की सील टूट हुई थी। हालांकि, आयोग ने बार-बार साफ़ किया था कि पेपर लीक नहीं हुआ है और पेपर लीक होने की बात महज़ अफ़वाह है। बापू सभागार केंद्र की परीक्षा हंगामे की वजह से अभ्यर्थियों को हुई परेशानी की वजह से रद्द की गई है। इसे रद्द करने की वजह पेपर लीक होना नहीं है।

Share This Article