सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से जुड़ी सबसे बड़ी खबर सामने आई है। बीपीएससी बापू परीक्षा रद्द एग्जाम को लेकर बिहार में हंगामा, बवाल, सत्याग्रह और बिहार बंद जैसी स्थिति बन गई थी, उसका रिजल्ट अब बिहार लोक सेवा आयोग 26 जनवरी तक घोषित कर देंगें। सुत्रों के मुताबिक, बिहार लोक सेवा आयोग ने ओएमआर सीटों की स्कूटनी का काम शुरू कर दिया है और यह प्रक्रिया लगातार जारी है। आयोग द्वारा फाइनल आंसर शीट जारी की जाएगी और रिजल्ट 26 जनवरी तक घोषित कर दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है और उसे समय पर घोषित करने की तैयारी की जा रही है। इस परीक्षा को लेकर बिहार सहित पूरे देश में विवाद उभर चुका है, जिसके कारण अभ्यर्थी सत्याग्रह और अनशन तक कर चुके हैं, और बिहार बंद की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि, बिहार लोक सेवा आयोग ने अब इस मुद्दे का हल निकालने के लिए पूरी तन्मयता से कार्य शुरू कर दिया है।
हालांकि आयोग द्वारा रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे है। अभ्यर्थियों की उम्मीदें अब इस निर्णय पर टिकी हैं और 26 जनवरी को उनका सपना पूरा होने की आशा की जा रही है। वहीं 12 जनवरी को बीपीएससी री-एग्जाम रद्द कराने को लेकर बिहार बंद किया गया था। इस हिंस के दौरान पप्पू यादव समेत 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया था।