सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ खान सर एक्शन में हैं और पिछले तीन दिन से लगातार छात्रों के साथ गर्दनीबाग पहुँच रहे हैं.वो दावा कर रहे हैं कि उनकी मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुँच गई है.मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार को अभ्यर्थियों की मांग पूरी कर देने का निर्देश दे दिया है.खान सर का दावा है कि परीक्षा में धांधली के पर्याप्त सबूत हैं.री-एग्जाम होकर रहेगा.लेकिन दूसरी तरफ आज आयोग की ओर से बुधवार को मुख्य लिखित परीक्षा (मेंस) की तिथि जारी कर दी गई है.आवेदन 21 फरवरी से शुरू होगा. परीक्षा 25 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक पटना मुख्यालय स्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी.
दूसरी तरफ खान सर एक्शन में हैं. वो आज भी सर मोइनुल हक स्टेडियम से करीब 40 बसों में छात्रों को लेकर गर्दनीबाग रवाना हो चुके हैं.ये छात्र धरनास्थल गर्दनीबाग में परीक्षा रद्द करने को लेकर आज भी प्रदर्शन कर रहे हैं. खान सर ने कहा कि बीपीएससी इतनी डरी हुई क्यों है? पिछले तीन दिन के दौरान बीपीएससी की ओर से तीन नोटिस जारी किया गया है. किसी भी कीमत पर हम लोग पीछे नहीं हटेंगे. री एग्जाम लेकर रहेंगे.khan सर के अनुसार राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ गई है.उन्हें धमकी दी जा रही है कि आंदोलन के चक्कर में उनका करियर बर्बाद हो जाएगा.
खान सर ने कहा कि जबतक वो पढ़ाते रहेगें उनका करियर बर्बाद नहीं हो सकता. खान सर ने कहा कि उनको लगातार आयोग द्वारा नोटिस भेंजा जा रहा है.उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराये जा रहे हैं.खान सर ने कहा कि इतना केस लड़ने के लिए वो फीस कहाँ से लायेगें.उन्हें खुद अपना केस लड़ना पड़ेगा.खान सर ने कहा कि उनका करियर तो छात्रों से जुड़ा हुआ है.वो छात्रों के हक़ के लिए लड़ते रहेगें.जेल जाना पड़े तो जायेगें लेकिन तबतक आन्दोलन नहीं रुकेगा जबतक सरकार री-एग्जाम नहीं करायेगी, आंदोलन थमेवाला नहीं.गौरतलब है कि खान सर गांधी मैदान में छात्रों का बड़ा जुटान करने का ऐलान कर चुके हैं