BPSC छात्र आंदोलन, अन्ना हजारे जैसा खड़ा हो सकता है बड़ा आन्दोलन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 17 दिनों से उपवास के साथ सत्याग्रह कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को राजनीतिक दलों ने संकट में डाल दिया है.सत्याग्रह पर गर्दनीबाग में बैठे छात्रों ने ये नैरेटिव सेट कर दिया था कि सरकार चुनावी साल में छात्रों को नाराज करने का जोखिम नहीं लेगी.री-exam की उनकी मांग मान लेगी.लेकिन राजनीतिक दलों ने श्रेय लेने के लिए छात्रों के सत्याग्रह को भंग कर दिया.छात्र आपस में बैठ गये.सत्याग्रह छोड़कर नेताओं के पीछे इस उम्मीद से लग गये कि नेताओं के आगे आने से उनकी ताकत बढ़ेगी.लेकिन हो गया उल्टा.नेताओं का मकसद पूरा हो गया, आगे भी पूरा होता रहेगा, लेकिन छात्रों का सत्याग्रह दम दो गया.

छात्रों का एक बड़ा समूह आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर के साथ नजर आ रहा है .कुछ छात्रों को लेकर पप्पू यादव घूम रहे हैं तो कुछ दुसरे दलों के साथ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.गर्दनीबाग में चल रहा सत्याग्रह स्थल वीरान हो गया है.वहां मुठी भर छात्र नजर आ रहे हैं.उनका 17 दिनों से मजबूती के साथ चल रहा सत्याग्रह दम तोड़ता नजर आ रहा है.धरना-प्रदर्शन का विरोध करनेवाले प्रशांत किशोर के सत्याग्रह स्थल पर सैकड़ों छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.सरकार और आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.पटना के गांधी मैदान में स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे प्रशांत किशोर के साथ सैकड़ों छात्र हैं.यहाँ पर अन्ना हजारे के आन्दोलन का एक छोटा स्वरूप दिखाई दे रहा है.एना के आन्दोलन में लाखों लोग नजर आते थे.जश्न जैसा माहौल बना रहता था.उसक एक छोटा स्वरूप आज पटना के गांधी मैदान में नजर आ रहा है..

आज शासन प्रशासन के अधिकारी प्रशांत किशोर से मिले.उनसे आमरण अनशन खटक करने का आग्रह किया.लेकिन प्रशांत किशोर ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई.उन्होंने कहा कि जबतक मुख्यमंत्री छात्रों से नहीं मिलेगें उनका सत्याग्रह ( आमराशन अनशन जारी रहेगा.उन्होंने अधिकारियों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आपमें दम है तो लाठीचार्ज करिए.मुझे जेल भेंज दीजिये.मैं फिर से यहीं आमरण नाशन पर बैठूँगा.अगर वाकई प्रशांत किशोर और छात्र यहाँ डेट रहे तो प्रशांत किशोर का आमरण अनशन अन्ना हजारे के आन्दोलन की तरह बड़ा हो सकता है.पटना की आबादी 25 लाख से ज्यादा है.अगर 3 से 4 लाख लोग भी गाँधी मैदान पहुँच गये तो सरकार के लिए बड़ी मुश्किल हो जायेगी.

Share This Article