BPSC EXAM का डेट बढ़ा या नहीं, 70th का फिर भराएगा फॉर्म? सबकुछ जानें

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने  70वीं संयुक्त परीक्षा के अभ्यर्थियों की मांग ठुकरा दी है.आयोग ने साफ़ कर दिया है कि परीक्षा 13 दिसंबर को ही होगी. लगभग 4.80 लाख अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा (PT) में शामिल होंगे. आयोग ने आवेदन की तिथि पहले ही 15 दिन बढ़ा दी थी. परीक्षा की तिथि आगे नहीं बढ़ेगी. छात्रों ने परीक्षा तिथि बढ़ाने और लाठीचार्ज में घायल छात्रों को राहत देने की मांग की थी.

BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा  13 दिसंबर को ही होगी. परीक्षा की तैयारी को लेकर छात्रों ने आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई से मुलाकात की थी. छात्रों ने दो मुख्य मांगें रखीं. पहली, जो छात्र आवेदन नहीं कर पाए, उन्हें एक और मौका दिया जाए. दूसरी, हाल ही में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए छात्रों को राहत प्रदान की जाए. आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि पहले ही 15 दिन बढ़ा दी थी. अब आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा की तिथि आगे नहीं बढ़ेगी.

पटना में शुक्रवार को BPSC कार्यालय के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन किया था. 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन पद्धति के खिलाफ हजारों छात्र प्रदर्शन करने पहुंचे थे. पुलिस ने छात्रों को वहां से हटने को कहा, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस लाठीचार्ज में एक छात्र का सिर फट गया और एक छात्र का पैर टूट गया.इस घटना के बाद छात्रों की मांगों पर विचार करने के लिए BPSC अध्यक्ष से मुलाकात हुई.लेकिन  परीक्षा की तिथि पर कोई बदलाव नहीं होगा.

Share This Article