BPSC अभ्यर्थी आज 22 सेंटर्स पर देंगे परीक्षा, बापू सेंटर पर हंगामे के चलते रद्द हुआ एग्जाम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में बापू सेंटर पर 13 दिसंबर को हंगामे के बाद रद्द हुई BPSC 70वीं PT परीक्षा आज आयोजित हो रही है. शहर में 22 सेंटर बनाए गए हैं. एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा होगी. सुबह 9.30 बजे से एंट्री शुरू हो जाएगी. सुबह 11 बजे के बाद कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं मिलेगी. करीब 12 हजार छात्र इसमें शामिल होंगे.डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को कदाचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सेंटर केन्द्र अधीक्षक को छोड़कर किसी के पास मोबाइल नहीं रहेगा. सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी.

कदाचारमुक्त एग्जाम और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 22 जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा 7 उड़नदस्ता दल को तैनात किया गया है.पुलिस पदाधिकारियों और सशस्त्र बलों की भी ड्यूटी लगी है. जिला नियंत्रण कक्ष में 14 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है.असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वाले लोगों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी. सुबह 7 बजे से एग्जाम खत्म होने पर सेंटर्स से 200 मीटर की दूरी तक कैंडिडेट्स के अलावा किसी की एंट्री नहीं मिलेगी.किसी भी स्थिति में अनाधिकृत व्यक्ति या अभिभावक को एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं करना है. सेंटर्स के 200 मीटर तक 5 या उससे अधिक लोगों को एक साथ खड़ा नहीं होना है.किसी प्रकार के घातक हथियार और विस्फोटक सामग्री साथ लेकर नहीं चलना है. जुलूस, प्रदर्शन और सड़क जाम पर प्रतिबंध है.

30 दिसंबर 2024 को छात्रों का एक डेलिगेशन मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मिले थे. उनकी ओर से पांच मांगों को रखा गया था.परीक्षा 13 दिसंबर को हुई थी. कैंडिडेट्स ने कहा था कि बापू सेंटर पर हुई परीक्षा का पेपर दिन में ही लीक हो गया था. आयोग ने भी गड़बड़ी मानी थी और दोबारा परीक्षा करवाने की बात कही थी. उसी दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे एक कैंडिडेट को पटना कलेक्टर डॉ चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ मार दिया था.करीब 17 दिन से गर्दनीबाग में अभ्यर्थी पूरे एग्जाम के कैंसिल करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. जनसुराज के संस्थापक गुरुवार शाम 5 बजे से गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठे हैं.

Share This Article