सिटी पोस्ट लाइव
डुमरांव। पुस्तक हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो जीवन के हर मोड़ पर हमारे साथ रहती है। जब हमारे पास अपना कोई साथी नहीं होता, तब पुस्तक ही हमारा सहारा बनती है। यही कारण है कि हमें पुस्तकों के साथ अपनी नजदीकी बढ़ानी चाहिए। यह न केवल करियर के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि जो लोग पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और नौकरी कर रहे हैं, उन्हें भी पुस्तकों से जुड़े रहना चाहिए। हर उम्र में किताबें आपके लिए लाभकारी होंगी। जब आप इनसे जुड़ेंगे, तो पढ़ाई का अनुभव बेहद आनंदपूर्ण होगा।
यह बातें शनिवार को डुमरांव स्थित सीपीएसएस प्लस टू हाईस्कूल में सामुदायिक पुस्तकालय के उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहीं। उन्होंने पुस्तकालय की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह पुस्तकालय समाज के गरीब बच्चों के लिए एक वरदान साबित होगा, खासकर उन बच्चों के लिए जो किताबें खरीदने में सक्षम नहीं होते। इस पुस्तकालय के जरिए उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी।
उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी ने स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला और अन्य कक्षाओं का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ. मो. अशफाक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र और बुके भेंट किए। इस मौके पर एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, शिक्षा योजना लेखा पदाधिकारी चंदन कुमार द्विवेदी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम रजनीश उपाध्याय, थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत सहित विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।