सिटी पोस्ट लाइव
पटमदा । बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को शहीद स्मारक समिति ने बोड़ाम सीओ रंजीत रंजन को कार्यालय में उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम एक ज्ञापन सौंपा एंव समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से समिति ने उपायुक्त को अवगत कराते हुए मांग किया कि प्रज्ञा केंद्र संचालकों द्वारा जाति, आवासीय, आय आदि प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु 50 से 100 प्रति प्रमाण पत्र लिया जाता है, मनरेगा योजना में भारी मात्रा में धांधली बरती जा रही है। एक ही योजना को दोबारा दिखाकर बिचौलियों ने मनरेगा कमीर्यों के साथ मिली भगत से दोबारा राशि का निकासी करते हैं।
दलमा के तराई क्षेत्र में स्थित कोंकाधासा गांव में ग्रामीणों को बिजली एवं आवास योजना का सुविधा अभी तक मुहैया नहीं किया गया है। अबुआ आवास योजना का तीसरा किस्त लगभग 5 महीना से अटका हुआ है। जिससे लाभुकों को आवास पूर्ण करने में असुविधा हो रहा है। बोड़ाम प्रखंड में एकमात्र कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अभी भी अधूरा है। इको सेंसेटिव जोन का नियम ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है।
इसे सख्ती से पालन करवाने, राशन डीलरों द्वारा लाभुकों को कम राशन दिया जाता है, इसमें सुधार करने, सरकारी कार्यालय में बिचौलियों को कोई स्थान न दिया जाए, बेलटांड़ से रघुनाथपुर जाने वाले अधूरा मुख्य सड़क को जल्द से जल्द पूरा करने, पुलिस प्रशासन द्वारा भोले भाले ग्रामीण जनता को अपशब्द तथा बेवजह नही धमकाने की मांग की है। समिति के सदस्यों ने सभी समस्यायों का समाधान करने की मांग की है। मौके पर कृष्णा रजक, अभिजीत महतो, चरण महतो, महिपाल सिंह महतो, विश्वनाथ महतो, उमापदो महतो बंशीधर महतो, काशीनाथ आदि शामिल थे।