सिटी पोस्ट लाइव :बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा हुआ. सदन में जबरदस्त हंगामे के कारण कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी सदन की कार्यवाही हंगामे और विरोध की भेंट चढ़ गई थी.हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदन की कार्यवाही को गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है. इससे पहले भाजपा सदस्यों ने नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लेकर भी जमकर नारेबाजी की.
सोमवार और मंगलवार को सदन की कार्यवाही सिर्फ 16-16 मिनट ही चल सकी थी. नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले को लेकर भाजपा डिप्टी सीएम तेजस्वी से इस्तीफे की मांग कर रही है. सीबीआइ की चार्जशीट में तेजस्वी को आरोपित बनाने के बाद भाजपा लगातार तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग कर रही है.नेता विरोधी दल विजय सिन्हा ने कहा कि यह जानते हुए कि तेजस्वी यादव चार्जशीटेड हैं, मुख्यमंत्री उन्हें बर्खास्त नहीं कर रहे हैं. इसके पहले मंजू वर्मा, मेवालाल चौधरी, जीतन राम मांझी जैसे कई नेताओं से भ्रष्टाचार के मामले में वे इस्तीफा ले चुके हैं. परंतु सत्ता के मोह में वे तेजस्वी यादव के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहे हैं.
Comments are closed.